कल दिल्ली जाएगी एसी पूजा स्पेशल

गोरखपुर : दीपावली पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से दिल्ली (आ

By Edited By: Publish:Sun, 30 Oct 2016 02:24 AM (IST) Updated:Sun, 30 Oct 2016 02:24 AM (IST)
कल दिल्ली जाएगी एसी पूजा स्पेशल

गोरखपुर : दीपावली पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से दिल्ली (आनंद विहार) के बीच वातानुकूलित पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन आनंदनगर-बढ़नी-गोंडा-लखनऊ के रास्ते दो फेरा चलाई जाएगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित चेयरकार के 4, तृतीय श्रेणी के 7 और द्वितीय श्रेणी के 4 कोच लगाए जाएंगे।

- 05031 पूजा स्पेशल गोरखपुर से 31 अक्टूबर और 3 नवंबर को दोपहर 12.15 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन आनंदनगर से 1.22 बजे से, नौगढ़ से 1.50 बजे से, बढ़नी से 2.40 बजे से छूटकर गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद होते हुए दूसरे दिन सुबह 5.15 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। - 05032 पूजा स्पेशल आनंदविहार से 1 और 4 नवंबर को सुबह 7.15 बजे से रवाना होकर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बढ़नी, आनंदनगर होते हुए रात 11.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

---

गोरखपुर से मुंबई जाएगी

जनसाधारण स्पेशल ट्रेन

- 01048 जनसाधारण स्पेशल गोरखपुर से 2, 9, 16 और 23 नवंबर को सुबह 4 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन देवरिया सदर से 5.05 बजे से, भटनी से 5.25 बजे से चलकर वाराणसी, सतना, इटारसी और कल्याण होते हुए दूसरे दिन दोपहर 1.45 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

- 01047 जनसाधारण स्पेशल एलटीटी से 31 अक्टूबर, 7, 14 व 21 नवंबर को दोपहर बाद 3.30 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन कल्याण, इटारसी, सतना, वाराणसी, भटनी और देवरिया होते हुए दूसरे दिन रात 2 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 14 कोच लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी