'मन की बात' से नाराज कांग्रेसियों ने फोड़ा रेडियो

- प्रधानमंत्री पर जनता के मन की बात नहीं सुनने का आरोप जागरण संवाददाता, गोरखपुर : प्रधानमंत्री नरे

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 07:33 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 07:33 PM (IST)
'मन की बात' से नाराज कांग्रेसियों ने फोड़ा रेडियो

- प्रधानमंत्री पर जनता के मन की बात नहीं सुनने का आरोप

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' के विरोध में नाराज कांग्रेसियों ने रविवार को रेडियो लेकर प्रदर्शन किया और अंत में उसे जमीन पर पटक कर तोड़ डाला। उन्होंने 15 रेडियो तोड़े। कहा कि प्रधानमंत्री जनता के मन की बात नहीं सुन रहे हैं और आज 14वीं बार अपने मन की बात जनता पर थोपने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, भ्रष्टाचार किसानों द्वारा आत्महत्या, दलित उत्पीड़न व पाकिस्तान द्वारा सीमा पर गोलीबारी की समस्या है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इस पर बात नहीं करते, अपने मन की कर रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं में आक्रोश है।

कार्यक्रम का नेतृत्व जिला महासचिव अनवर हुसैन व सचिव आशुतोष तिवारी ने किया। कांग्रेस नेताओं ने टाउनहाल गांधी प्रतिमा के निकट एकत्र होकर रेडियो लेकर नारेबाजी की। नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 100 दिन में अच्छे दिन लाने का वादा किया था, लेकिन 500 दिन बीत जाने के बाद भी अच्छे दिन नजर नहीं आ रहे हैं। इस अवसर पर ई.एसएस पांडेय, देवेंद्र कुमार निषाद, अयूब अली, संतोष प्रताप सिंह, मोतीलाल यादव, विजय गुप्ता, जितेंद्र प्रजापति, नवाज खान, बबलू शास्त्री, सन्नू चौधरी, संजय चौधरी, मो.युनूश, मो.सैफ अंसारी, राजू निषाद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी