तस्करों व वन कर्मियों के बीच फायरिंग

जागरण संवाददाता, कुसम्ही बाजार, गोरखपुर : खोराबार थाना क्षेत्र के कुसम्ही जंगल में शुक्रवार की रात ल

By Edited By: Publish:Sun, 30 Aug 2015 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 01:00 AM (IST)
तस्करों व वन कर्मियों के बीच फायरिंग

जागरण संवाददाता, कुसम्ही बाजार, गोरखपुर : खोराबार थाना क्षेत्र के कुसम्ही जंगल में शुक्रवार की रात लगभग एक बजे तिकोनिया रेंज के रामगढ़ बीट से बोलेरो सवार तस्करों द्वारा लकड़ी ले जाने की सूचना पर वन विभाग ने घेराबंदी कर दी। तस्कर जब जंगल से निकलने लगे तो खुद को घिरा समझ वन कर्मियों पर कट्टे से दो राउंड फायर किया। वन कर्मियों द्वारा जवाबी कार्रवाई के बाद तस्कर बोलेरो छोड़ जंगल की तरफ भाग गए।

वन कर्मियों ने बोलेरो में लदी दो बोटा साखू की लकड़ी कब्जे में ले लिया। वन क्षेत्राधिकारी तिनकोनिया रेंज शैलेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि रात करीब नौ बजे ही पता चल गया था कि तस्कर लकड़ी लादकर ले जाने वाले हैं। डीएफओ गोरखपुर के निर्देश व मेरे नेतृत्व में टीम गठित हुई और हम लोग कार्रवाई में जुट गए, जहां देर रात सफलता मिल गई। गाड़ियों की हेडलाइट के उजाले में लकड़ी लदी बोलेरो सवार तस्करो की अगुवाई कर रही बिना नंबर की गाड़ी, जो भागने में सफल रही, उसमें बैठे लोगों की पहचान कर ली गई है, इसलिए छह लोगों के विरुद्ध 26 फारेस्ट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। थाने में भी इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। सुरक्षा टीम के अलावा डिप्टी रेंजर राजेश कुमार पांडेय, वन दरोगा अजित सिंह, वन रक्षक जितेंद्र व महेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी