ट्रेन समय से न चलने पर यात्रियों का हंगामा

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : एक तो गाड़ियों की लेटलतीफी, ऊपर से स्टेशन से ही विलंब से प्रस्थान कोढ़ में

By Edited By: Publish:Wed, 17 Dec 2014 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 17 Dec 2014 10:16 PM (IST)
ट्रेन समय से न चलने पर यात्रियों का हंगामा

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : एक तो गाड़ियों की लेटलतीफी, ऊपर से स्टेशन से ही विलंब से प्रस्थान कोढ़ में खाज का काम कर रहा है। गोरखपुर- नरकटियागंज रूट पर तो गाड़ियां रोजाना लेट चल रही हैं। अक्सर, सुबह की ट्रेन दोपहर में और दोपहर की ट्रेन शाम को चलती है। बुधवार को यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने हंगामा किया। स्टेशन प्रबंधक कार्यालय पहुंचकर घेराव किया तो ट्रेन की व्यवस्था हुई।

गोरखपुर- मुजफ्फरपुर 55041 सवारी गाड़ी प्लेटफार्म नंबर 2 ए से शाम 6.20 के आसपास प्रस्थान करती है। यात्री 5 बजे से ही प्लेटफार्म पर जम गए थे। 7 बज गया और गाड़ी प्लेटफार्म पर नहीं लगी। ऐसे में कुछ यात्री स्टेशन प्रबंधक कार्यालय पहुंच गए और संबंधित रेलकर्मियों को अपनी समस्याएं बताई। कुछ यात्री नारेबाजी भी करने लगे। उनका कहना था कि आए दिन ट्रेन लेट चलती है। रोजाना पिपराइच की यात्रा करने वाले मनोहर श्याम, खड्डा तक जाने वाले जवाहर, प्रदुम्न, ओम प्रकाश तिवारी और दिग्विजय आदि का कहना था ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशानी बढ़ गई है। कई बार इसकी शिकायत भी की गई है। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। स्टेशन प्रबंधन ने यात्रियों को शांत कराया और ट्रेन का रेक प्लेटफार्म पर लगवाया। इसके बाद यात्री शांत हुए। इसके बाद भी ट्रेन छूटने में रात 8 बजे गए। इस बाबत स्टेशन प्रबंधक राममूर्ति ने बताया कि ट्रेन का रेक धुलाई के लिए वाशिंग पिट में चला गया था। प्लेटफार्म पर लगने में कुछ लेट हो गया।

chat bot
आपका साथी