कुशीनगर गोलीकांड के घायलों से मिला कांग्रेस नेता

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : कुशीनगर में पुलिस की फाय¨रग व पिटाई से घायल किसानों से प्रदेश कांग्रेस

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 02:18 AM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 02:18 AM (IST)
कुशीनगर गोलीकांड के घायलों से मिला कांग्रेस नेता

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : कुशीनगर में पुलिस की फाय¨रग व पिटाई से घायल किसानों से प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने यहां मेडिकल कालेज में मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष डा.निर्मल खत्री के निर्देश पर सोमवार को प्रदेश मीडिया सेल के चेयरमैन व पूर्व गृह मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी व पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री संजीव कुमार सिंह जिला व महानगर पदाधिकारियों के साथ अपराह्न तीन बजे मेडिकल कालेज पहुंचे। घायलों से बातचीत कर उनकी मांगों का समर्थन किया और घटना की कड़ी निंदा की। आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार की पुलिस, प्रशासन तथा अपराधियों पर पकड़ नही रह गई है।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बिना मजिस्ट्रेट के आदेश के ही एक दरोगा के द्वारा किसानों पर सर्विस रिवाल्वर से फाय¨रग कर उन्हें घायल कर देना अमानवीय घटना है। प्रदेश में पुलिस और अपराधी मिल कर जनता को प्रताड़ित कर रहे हैं। पार्टी विधानसभा और विधानपरिषद में इस मामले को उठा कर किसानों को न्याय दिलाएगी। प्रतिनिधिमंडल ने गोली कांड में घायल रामप्रताप यादव, रामलाल यादव, सुखदेव, तारकेश्वर तिवारी, रामजी व मोहन, ध्रुव नारायन यादव, स्वामीनाथ, रामानंद यादव, तजमुल, विरेंद्र, मोतीलाल, जयराम, कैलाश यादव आदि से घटना की जानकारी ली।

प्रतिनिधिमंडल में महानगर अध्यक्ष अरुण अग्रहरि, डा.प्रदीप पांडेय, जिला मीडिया सेल चेयरमैन गोरखलाल श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, योगेश पाल सिंह, मदन कुमार त्रिपाठी, अष्टभुजा त्रिपाठी, रोहन पांडेय, अनवर हुसैन, अमरजीत यादव, डा.पीएन भट्ट, दिलीप कुमार निषाद, उदयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी