रेलवे ग्रुप डी चतुर्थ चरण की परीक्षा कल

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : वर्ष 2013-14 रेलवे ग्रुप डी भर्ती की लिखित परीक्षा लखनऊ के विभिन्न विद्य

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 09:41 PM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 09:41 PM (IST)
रेलवे ग्रुप डी चतुर्थ चरण की परीक्षा कल

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : वर्ष 2013-14 रेलवे ग्रुप डी भर्ती की लिखित परीक्षा लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों में संचालित की जा रही है। चतुर्थ चरण की परीक्षा 23 नवंबर को होगी। कुल 1 लाख 1 हजार 837 परीक्षार्थी भाग लेंगे। उनके लिए 49 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। पेपर डेढ़ घंटे के होंगे। पहली पाली सुबह 10 तथा दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शुरू होगी।

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव के अनुसार परीक्षा के लिए पारदर्शी व्यवस्था लागू की गई है। सभी केंद्रों की विडियोग्राफी कराई जा रही है। परीक्षा संपन्न कराने के लिए 79 रेल अधिकारी और 949 कर्मचारी लगाए गए हैं। फिलहाल, पूर्वोत्तर रेलवे भर्ती सेल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। जिन अभ्यर्थियों का नाम अंग्रेजी सी, आइ, और एस अक्षर से शुरू होता है, उनकी ही लिखित परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों का बुलावा पत्र डाक से भेजा जा चुका है। जिन्हें बुलावा पत्र नहीं मिला है वे रेलवे की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय लखनऊ स्थित रेल भर्ती सेल से भी डुप्लीकेट बुलावा पत्र प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए अभ्यर्थी को दो फोटो के साथ आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले बुलावा पत्र की द्वितीय प्रति निर्धारित स्थल से प्राप्त कर सकते हैं। करीब 14 सौ पद के लिए लगभग 5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। लिखित परीक्षा पांच चरणों में होनी है। अंतिम चरण की परीक्षा 30 नवंबर को होगी।

chat bot
आपका साथी