काम पर लौटे मानदेयकर्मी, बनने लगे टिकट

गोरखपुर : रोडवेज में कार्यरत निजी एजेंसी के कर्मचारी मानदेय मिल जाने के बाद बुधवार को काम पर लौट आए।

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 02:12 AM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 02:12 AM (IST)
काम पर लौटे मानदेयकर्मी, बनने लगे टिकट

गोरखपुर : रोडवेज में कार्यरत निजी एजेंसी के कर्मचारी मानदेय मिल जाने के बाद बुधवार को काम पर लौट आए। उन्होंने दिन भर वाल्वो बसों का टिकट बुक किया और एमएसटी का कार्य भी निपटाया। मानदेय को लेकर मंगलवार को उन्होंने कार्य बहिष्कार किया था।

रोडवेज में वाल्वो बस के टिकटों की बुकिंग और एमएसटी आदि के कार्य निजी एजेंसी के कर्मचारियों के जिम्मे ही है। लेकिन, कर्मचारियों को पिछले माह से ही मानदेय नहीं मिल रहा था। दीपावली नजदीक आते ही कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया। ऐसे में उन्होंने कार्य बहिष्कार कर दिया। बुकिंग काउंटर पर टिकट और एमएसटी के लिए लोग पहुंच रहे थे, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक एसके राय ने निजी एजेंसी ट्राइ मैक्स के अधिकारियों से बात की थी।

chat bot
आपका साथी