अब 11 प्लेटफार्म का होगा रेलवे स्टेशन

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 09:13 PM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 09:13 PM (IST)
अब 11 प्लेटफार्म का होगा रेलवे स्टेशन

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : ट्रेनों और यात्रियों की बढ़ती संख्या ने पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। 10 प्लेटफार्म भी कम पड़ने लगे हैं। खड़ी होने के लिए ट्रेनों को जगह नहीं। आगे, रेल बजट में मिली गाड़ियां भी जब नियमित चलने लगेंगी तो संकट और बढ़ जाएगा। ऐसे में रेल प्रशासन एक और प्लेटफार्म बनाने की योजना बना रहा है। इसके लिए संबंधित अधिकारी मंथन कर रहे हैं। मंथन कारगर हो गया तो जल्द ही रेलवे स्टेशन पर 11वां प्लेटफार्म बनना शुरू हो जाएगा।

6 अक्टूबर 13 को रेलवे स्टेशन

का यार्ड रीमाडलिंग पूरा हो गया। 10 प्लेटफार्म बन गए। 1366.4 मीटर विश्व का सबसे लंबा प्लेटफार्म तैयार हो गया। लोगों ने सोचा कि चलो प्लेटफार्म के अभाव में गाड़ियां कैंट और डोमिनगढ़ स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ। आज भी ट्रेनें घंटों पास वाले स्टेशनों पर रुक रही हैं। गुरुवार को ही 12542 एक्सप्रेस डोमिनगढ़ में सवा घंटे खड़ी रही। ऐसे में 11वें प्लेटफार्म की योजना बननी शुरू हो गई है। प्लेटफार्म नंबर 8 और 9 के बीच या अंतिम छोर पर एक और यात्री रेल लाइन बिछाई जा सकती है। इसके प्रस्ताव पर विभागीय बहस चल रही है। अगर, 11वां प्लेटफार्म बन गया तो 6 से 8 ट्रेनों का भार संभाल लेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के खाते में रेल बजट की 29 नई गाड़ियां आई हैं। उसमें से 6 एक्सप्रेस, 2 प्रीमियम और एक सवारी गाड़ी तो गोरखपुर से ही चलाई जानी है। पहले से ही 17 एक्सप्रेस और 26 सवारी गाड़ियां गोरखपुर से ही बनकर चल रही है। लगभग 90 यात्री सहित कुल 135 गाड़ियां यहां से होकर गुजरती हैं।

chat bot
आपका साथी