गोरखपुर से बांद्रा और पुणे तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

By Edited By: Publish:Tue, 01 Jul 2014 12:59 AM (IST) Updated:Tue, 01 Jul 2014 12:59 AM (IST)
गोरखपुर से बांद्रा और पुणे तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने गोरखपुर से बांद्रा और गोरखपुर से पुणे के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का संचलन बढ़ा दिया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार सिंह के अनुसार 02533 स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 2, 6, 9 और 11 जुलाई को सुबह 7 बजे से चलाई जाएगी। यह ट्रेन खलीलाबाद से 7.50 बजे से, बस्ती से 8.20 बजे से चलकर लखनऊ, कानपुर, मथुरा, कोटा, रतलाम, सूरत होते हुए दूसरे दिन शाम 5.35 बजे बांद्रा पहुंचेगी। वापसी में 02534 स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 4, 8, 11 व 15 जुलाई को सुबह 4.45 बजे से गोरखपुर के लिए चलाई जाएगी। इस गाड़ी में साधारण श्रेणी के 8, शयनयान श्रेणी के 6, एसी थर्ड श्रेणी का 1 सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।

इसके अलावा गोरखपुर और पुणे के बीच चलने वाली 05023/05024 स्पेशल ट्रेन का संचलन भी 2 फेरों के लिए बढ़ा दिया गया है। 05023 स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 3 और 10 जुलाई को दिन के 3 बजे से प्रस्थान करेगी। वापसी में 05024 स्पेशल ट्रेन पुणे से 5 और 12 जुलाई को सुबह 10.45 बजे से चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 8 व एसी थर्ड और सेकेंड श्रेणी के 1-1 सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा 55070/55069 नौतनवां-गोरखपुर-नौतनवां विशेष सवारी गाड़ी 31 जुलाई तक पूर्व निर्धारित समय से चलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी