6.05 लाख जरूरतमंदों के झोले में मुफ्त पहुंचेगा दाल, नमक व तेल

दिसंबर से लागू होगी व्यवस्था साथ ही अपात्रों की होगी जांच

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 09:52 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 09:52 PM (IST)
6.05 लाख जरूरतमंदों के झोले में मुफ्त पहुंचेगा दाल, नमक व तेल
6.05 लाख जरूरतमंदों के झोले में मुफ्त पहुंचेगा दाल, नमक व तेल

गोंडा: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सस्ते दाम में अनाज पाने वाले राशन कार्ड धारकों को अब दाल, नमक व खाद्य तेल मुफ्त में दिया जाएगा। यह व्यवस्था दिसंबर से लागू करने की तैयारी की जा रही है। इसका लाभ 5.39 लाख पात्र गृहस्थी व 65 हजार अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा। इसी के साथ राशन कार्ड धारकों की जांच की जाएगी। अपात्रों को कार्ड की सूची से हटाया जाएगा।

जिले में मौजूदा समय 1356 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान संचालित हो रही हैं। करीब छह लाख पांच हजार राशन कार्ड धारकों के लिए प्रतिमाह लगभग एक लाख तीस हजार क्विंटल गेहूं व चावल का आवंटन होता है।

इस माह माह तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कार्ड धारकों के साथ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। नई व्यवस्था के तहत दिसंबर से सभी राशन कार्ड धारकों को खाद्य तेल, नमक व दाल दिया जाना है।

प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को एक किलोग्राम दाल, एक किलो नमक व एक लीटर खाद्य तेल प्रतिमाह दिया जाएगा।

जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि दिसंबर से नई व्यवस्था लागू किए जाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी कोई गाइड लाइन नहीं मिली है। डीएसओ ने बताया कि इसी के साथ राशन कार्ड धारकों की पात्रता की जांच भी कराई जा रही है। इसके लिए कई टीमें लगाई गई हैं। वहीं, जिनके पास चारपहिया व पक्के छत वाले घर हैं। ऐसे कार्ड धारकों की पड़ताल कराई जा रही है। अपात्रों के कार्ड निरस्त कर उनके स्थान पर पात्रों के राशन कार्ड बनाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी