वायरल वीडियो उजागर कर रहा सिचाई विभाग की कारस्तानी

कोई डांसिग मशीन बता रहा तो कोई पुलिस के ठांय-ठांय जैसा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 10:35 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 10:35 PM (IST)
वायरल वीडियो उजागर कर रहा सिचाई विभाग की कारस्तानी
वायरल वीडियो उजागर कर रहा सिचाई विभाग की कारस्तानी

गोंडा : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो सिचाई विभाग की कारस्तानी उजागर कर रहा है। यह वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है जो जल शक्ति राज्यमंत्री और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण के दौरान का बताया जा रहा है। वीडियो में खुदाई करने वाली एक मशीन दिख रही जबकि आसमान में हेलीकॉप्टर उड़ता दिख रहा है। इसी दौरान भिखारीपुर-सकरौर तटबंध के मरम्मत कार्य को दर्शाने के लिए मशीन तो चलती दिख रही, लेकिन काम करने के बजाय सिर्फ दिखावे के लिए। बताया गया कि तटबंध कटने के बाद जब पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर व जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख का हेलीकॉप्टर आसमान में गड़गड़ाया तो विभागीय अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। मौके पर काम होता दिखाने के लिए बांध पर खड़ी जेसीबी को बिना काम के ही चलाने का निर्देश दे दिया। बाढ़ कार्य खंड के एक्सईएन विश्वनाथ शुक्ला इस दौरान मौके पर मौजूद बताए गए। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की ऐसी ही कारगुजारी से तटबंध कटा। इस बावत सहायक अभियंता प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि उस समय वह अपनी साइट पर थे। उन्हें कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे। कोई इसे पुलिस वालों की तरह मुंह से ठांय-ठांय वाला बता रहा तो कोई डांसिग मशीन। ऐसे में विभाग की खूब खिल्ली उड़ रही है।

chat bot
आपका साथी