मारपीट में घायल लोगों ने अस्पताल में किया हंगामा

जमकर चलीं लाठियांअस्पताल में भी भिड़े

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 10:27 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 10:27 PM (IST)
मारपीट में घायल लोगों ने अस्पताल में किया हंगामा
मारपीट में घायल लोगों ने अस्पताल में किया हंगामा

गोंडा : जमीन विवाद में हुई मारपीट में घायल हुए लोगों ने शनिवार को पहले इलाज की मांग को लेकर अस्पताल में हंगामा किया। बाद में उन्हें समझा बुझाकर इलाज किया गया।

शाहपुर पुलिस चौकी के रामपुर बरतरा गांव निवासी अंकित सिंह व किरन सिंह के बीच जमीन विवाद चल रहा है। शनिवार को दोनों पक्ष आमने सामने आ गये और जमकर लाठियां चलीं। जिसमें एक पक्ष के अंकित सिंह, शिवबहादुर सिंह, विजय प्रताप सिंह, अजय प्रताप सिंह, पूनम व ज्योति तथा दूसरे पक्ष की किरन सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रिसी, गूड्डू, ननके व रवि सिंह समेत 12 लोग घायल हुए हैं। घायलों को सीएचसी लाया गया जहां शिवबहादुर सिंह, विजय प्रताप सिंह व अजय प्रताप सिंह की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मारपीट में घायल दोनों पक्ष के पीड़ितों का इलाज कराने पुलिस सीएचसी लेकर पहुंची। जहां दोनों पक्ष पहले इलाज करने की बात को लेकर अड़ गये। इसी को लेकर हंगामा करने लगे। जिसमें चिकित्सक के विरोध में नारे लगाने लगे। समझाने पर घायल माने। अधीक्षक एमपी यादव ने कहा सभी घायलों का इलाज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष से 12 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी