शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

गोंडा: तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर शनिवार की शाम हाथों में मशाल लेकर माध

By Edited By: Publish:Sat, 15 Nov 2014 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 15 Nov 2014 11:44 PM (IST)
शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

गोंडा: तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर शनिवार की शाम हाथों में मशाल लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय को सौंपा।

माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शनिवार की शाम माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह व जिला मंत्री विनय कुमार शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों मशाल जुलूस निकाला। शहीदे आजम भगत सिंह इंका से निकला जुलूस जिलाधिकारी आवास तक पहुंचा। जहां पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें तदर्थ शिक्षकों के विनियमित करने के साथ ही सीटी संवर्ग में संविलियन होने पर पूर्व की सेवाओं का लाभ अनुमन्य किये जाने, पूर्ण योग्यताधारी प्रशिक्षित शिक्षकों को स्नातकोत्तर उपाधि के अनावश्यक अपेक्षा के आधार पर प्रोन्नत वेतनमान देने की मांग की गई। इस अवसर पर डॉ. केडी द्विवेदी, सहदेव सिंह, रोशन लाल, राजेश द्विवेदी, सय्यद अब्दुल मुजीब, उदय भान तिवारी, गोविंद कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी