ई-टिकट के अवैध कारोबारी का स्कूल व आरओ प्लांट सील

बीते वर्ष 21 जुलाई को उसके स्कूल में बम विस्फोट भी हुआ था

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 09:47 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 09:47 PM (IST)
ई-टिकट के अवैध कारोबारी का स्कूल व आरओ प्लांट सील
ई-टिकट के अवैध कारोबारी का स्कूल व आरओ प्लांट सील

गोंडा : ई टिकट के अवैध कारोबार में शामिल रहे खोड़ारे थाना क्षेत्र के कोल्हई गरीब निवासी शमशेर आलम के स्कूल व आरओ प्लांट को प्रशासन ने सील कर दिया है। जमीन पर भी प्रशासन का कब्जा हो गया है।

बता दें कि शमशेर आलम रेलवे की वेबसाइट में सेंधमारी व साफ्टवेयर के माध्यम से टिकट के अवैध कारोबार में जुट गया। उसने करोड़ों की संपत्ति बना ली। बीते वर्ष 21 जुलाई को उसके स्कूल में बम विस्फोट भी हुआ था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कई लोगों पर कार्रवाई की थी। कुछ दिन बाद ही बस्ती रेलवे पुलिस ने शमशेर को गिरफ्तार कर लिया था। उसके खिलाफ गैंगस्टर तक की कार्रवाई हो चुकी है। शनिवार को तहसीलदार मनकापुर मिश्री सिंह चौहान, गौराचौकी पुलिस चौकी प्रभारी सत्येंद्र बर्मा, लेखपाल गिरीशचंद श्रीवास्तव व अन्य की टीम ने शमशेर के स्कूल, आरओ प्लांट व उसकी जमीन को प्रशासनिक कब्जे में लिया।

chat bot
आपका साथी