सावन का पहला सोमवार आज, तैयारियां पूरी

गोंडा: सावन माह का पहले सोमवार को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। शिव मंदिरों पर साफ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Jul 2018 10:25 PM (IST) Updated:Sun, 29 Jul 2018 10:25 PM (IST)
सावन का पहला सोमवार आज, तैयारियां पूरी
सावन का पहला सोमवार आज, तैयारियां पूरी

गोंडा: सावन माह का पहले सोमवार को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। शिव मंदिरों पर साफ सफाई के साथ ही अन्य प्रबंध किए गए हैं। साथ ही प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर आवश्यक इंतजाम किए हैं। अधिकारियों को भ्रमण करके व्यवस्था पर नजर रखने को कहा गया है।

सावन माह शनिवार से शुरू हो गया है। ज्योतिषाचार्य पंडित शेष मणि त्रिपाठी के मुताबिक मान्यता है कि सावन में पूजन करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। ऐसे में इस माह का विशेष महत्व है। दूसरे दिन भी शिव मंदिरों पर पूजन अर्चन में श्रद्धालु लगे रहे। शिव मंदिरों पर सोमवार व शुक्रवार को काफी भीड़ होती है। ऐसे में पहले सोमवार को शिव मंदिरों पर पूजन अर्चन को लेकर अभी से ही प्रबंध शुरू कर दिए गए हैं। शहर के दुखहरन नाथ मंदिर पर सावन माह के पहले सोमवार के मद्देनजर तैयारियां की गई है। मंदिर प्रशासन ने भगवान शिव की विशेष आरती के साथ ही पूजन के अन्य प्रबंध किए हैं। वहीं पर शहर में स्थित अन्य शिव मंदिरों पर भी पूजन अर्चन का प्रबंध किया गया है। खरगूपुर स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर व जयप्रभाग्राम स्थित शिव मंदिर पर सावन माह में पूजन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। एडीएम रत्नाकर मिश्र ने बताया कि सावन माह को देखते हुए सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी