रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा का पूर्वाभ्यास

गोंडा: दीप पर्व को लेकर रेलवे प्रशासन ने सोमवार को स्टेशन पर बम होने की सूचना को लेकर सुरक्षा प्रबंध

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 09:40 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 09:40 PM (IST)
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा का पूर्वाभ्यास
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा का पूर्वाभ्यास

गोंडा: दीप पर्व को लेकर रेलवे प्रशासन ने सोमवार को स्टेशन पर बम होने की सूचना को लेकर सुरक्षा प्रबंधों का पूर्वाभ्यास किया। आरपीएफ के आइजी राजाराम व कमांडेंट अमित प्रकाश मिश्र के निर्देशन में सोमवार को प्लेटफार्म नंबर दो पर विशेष अभियान चलाया गया। दोपहर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार व सीआइबी इंस्पेक्टर जयंत कुमार को यह सूचना मिली कि प्लेटफार्म नंबर दो पर बम है। इस सूचना के बाद पूरे प्लेटफार्म को सुरक्षा कर्मियों ने घेर लिया। बम निरोधक दस्ते के साथ ही डाग स्क्वॉड को बुला लिया गया। चप्पे-चप्पे पर जांच पड़ताल शुरू हो गयी। हरेक यात्री के सामानों की जांच हुई। बाद में एक लावारिस बैग मिला। जिसकी जांच में कुछ नहीं मिला। इसके बाद आरपीएफ टीम ने राहत की सांस ली। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि यह पूर्वाभ्यास था। इसके जरिए सुरक्षा प्रबंधों की जांच की गई।

chat bot
आपका साथी