मुहर्रम पर निकले ताजिया जुलूस

गोंडा : मुहर्रम को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। गत गुरुवार की देर शाम शहर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 11:13 PM (IST)
मुहर्रम पर निकले ताजिया जुलूस
मुहर्रम पर निकले ताजिया जुलूस

गोंडा : मुहर्रम को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। गत गुरुवार की देर शाम शहर में ताजिया जुलूस निकाला गया, जो मरकज मस्जिद चौक से निकला। ताजिया जुलूस तरबगंज रोड व मछली मंडी होते हुए मोहल्ला इमामबाड़ा तक गया। यहां स्थित बड़े इमामबाड़े में ताजिया रखा गया। इस जुलूस में पूर्व चेयरमैन कमरुद्दीन, मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मेंहदी रजा, सभासद फहीम सिद्दीकी, सभासद आजम अली, सज्जू, सभासद वली मोहम्मद, फरहान बारी, सादिक जफर, जमशेद वारसी सहित अन्य लोग मौजूद थे। उधर खोरहंसा बाजार में अशिकाने रसूल कमेटी के तत्वावधान में हाफिज अरमान व हाफिज आमिर अली ने कर्बला का मंजर बयां किया।

परसपुर संवादसूत्र के अनुसार क्षेत्र के आंटा व परसपुर में मुहर्रम का जुलूस गत गुरुवार की रात निकला। सुरक्षा की कमान सीओ कर्नलगंज जटाशंकर राव संभाले थे। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ¨सह ने कहा कि गणेश पूजा व मुहर्रम साथ पड़ जाने से अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी बुलाए गए हैं।

कदम रसूल की मजार पर लगता है मेला

बभनजोत : क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत कस्बा खास महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा अशरफ बक्स का गांव है। यहां एक मेला लगता है। यहां के मुअज्जिम अब्दुल सलाम के अनुसार इस पर रसूल के पैरों के निशान हैं जो इस पत्थर पर आज भी मौजूद हैं। मुहर्रम के नौवीं की रात में ताजिया चढ़ाकर मन्नत मांगते हैं। प्रधान अंबिका जायसवाल ने बताया कि कदम रसूल का बहुत महत्व है।

chat bot
आपका साथी