रेल हादसों को रोकने के लिए हुआ पूर्वाभ्यास

गोंडा: कोहरे व बदलते मौसम में रेल हादसों पर रोक लगाने के लिए तैयारियां शुरू हो गयी ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 10:44 PM (IST)
रेल हादसों को रोकने के लिए हुआ पूर्वाभ्यास
रेल हादसों को रोकने के लिए हुआ पूर्वाभ्यास

गोंडा: कोहरे व बदलते मौसम में रेल हादसों पर रोक लगाने के लिए तैयारियां शुरू हो गयी हैं। शुक्रवार को गोंडा में रेलवे स्टेशन के समीप राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम ने पूर्वाभ्यास किया।

इस दौरान टीम को यह जानकारी दी गई कि गोंडा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की कुछ बोगियां पटरी से उतर गई हैं, जिसमें यात्री फंसे हुए हैं। इस सूचना पर पहुंची टीम ने यहां पर रेस्क्यू किया। इस दौरान कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने, उन्हें तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी दी गई। इसमें कमांडर रजनीश कुमार, उपनिरीक्षक राकेश कुमार, अतर ¨सह, संचार बसंत विश्वकर्मा टीम के साथ थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि हादसों को लेकर सतर्कता के तहत यह अभ्यास किया गया है।

chat bot
आपका साथी