हक के लिए भरी हुंकार, लड़ाई होगी आरपार

गोंडा जिला पंचायत परिसर स्थित टिनशेड में विभिन्न संगठनों ने दिया धरना।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Aug 2021 11:11 PM (IST) Updated:Mon, 09 Aug 2021 11:11 PM (IST)
हक के लिए भरी हुंकार, लड़ाई होगी आरपार
हक के लिए भरी हुंकार, लड़ाई होगी आरपार

संसू, गोंडा : सोमवार का दिन विरोध-प्रदर्शन के नाम रहा। जिला पंचायत परिसर स्थित टिनशेड में एक तरफ महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ तो दूसरी तरफ किसान मजदूर संघर्ष समन्वय समिति के पदाधिकारी नारेबाजी करते दिखे। कोई विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर आवाज बुलंद कर रहा था तो कोई किसान व मजदूरों को उनका हक दिलाने की बात। जल्द मांगें पूरी न होने पर आरपार की लड़ाई का ऐलान किया गया है। मासिक प्रगति रिपोर्ट फीडिग के नाम पर बंद हो वसूली

- जिलाध्यक्ष प्रेम कुमारी यादव ने कह कि विभाग में हर माह प्रगति रिपोर्ट फीडिग के नाम पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से वसूली की जा रही है। इसे तत्काल बंद किया जाय। आंगनबाड़ी केंद्र का किराया भवन मालिकों को दिलाने के साथ ही 62 वर्ष की आयु पूरी करने वाली कार्यकर्ताओं की छटनी न करने की मांग की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि बाल विकास परियोजना में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। स्कीम वर्कर समन्वय समिति के मंडल संयोजक दिलीप शुक्ल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका का वेतन खाते में आने के बाद वापस हो गया। मानदेय का भुगतान तत्काल कराया जाए। महामंत्री मीनाक्षी खरे ने कहा कि बेलसर, कर्नलगंज व बभनजोत में राशन वितरण के नाम पर अवैध वसूली की जांच कराई जाए। रद्द करें किसान विरोधी कानून

- किसान मजदूर संघर्ष समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री से मजदूर व जनविरोधी कृषि कानून रद्द करने की मांग की है। रोजगार व आजीविका के मुद्दों पर ध्यान देने के साथ ही मनरेगा का बजट बढ़ाने की मांग की गई है। शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू करने, स्वास्थ्य बजट में वृद्धि, सभी को मुफ्त कोविड टीका उपलब्ध कराने, डीजल व पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने सहित 14 सूत्री मांग पत्र मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष एटक सत्यनरायन तिवारी, कौशलेंद्र पांडेय, मीनाक्षी खरे, खगेंद्र जनवादी, ईश्वरसरन शुक्ल, आनंद प्रकाश त्रिपाठी, दिलीप शुक्ल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी