बूथ के पास घूमने वालों पर हो सकती है कार्रवाई

गोंडा: चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। बूथ के आसपास नाजायज घूमने वालों पर भी कार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 12:29 AM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 12:29 AM (IST)
बूथ के पास घूमने वालों पर हो सकती है कार्रवाई
बूथ के पास घूमने वालों पर हो सकती है कार्रवाई

गोंडा: चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। बूथ के आसपास नाजायज घूमने वालों पर भी कार्रवाई हो सकती है। रिटर्निंग आफीसर/एसडीएम हरिशंकर लाल शुक्ल ने बताया कि विधान सभा कर्नलगंज व कटरा बाजार में शांतिपूर्ण चुनाव निपटाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। प्रत्याशियों पर नजर रखने के लिए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस का संयुक्त सचल दल लगाया गया है। साथ ही प्रत्येक थानावार दो-दो क्यूआरटी फोर्स पैरामिलिट्री के साथ बूथों का निरीक्षण करेगी। क्रिटिकल व वर्नेवुल मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। साथ ही बूथवार वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। सुरक्षा की ²ष्टि से बनाई गई टीमें दस मिनट के अंतर पर बूथों पर पहुंचती रहेंगी। वहीं 100 नंबर के वाहन पर तैनात पुलिस कर्मी भी लगातार भ्रमण करेंगे। बूथ के आसपास नाजायज रुकने वालों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जाएगी। शिकायत पर हिरासत में लिए जाने वालों को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

chat bot
आपका साथी