उपचार न होने से ट्रेन यात्री की मौत

By Edited By: Publish:Fri, 02 Aug 2013 09:46 PM (IST) Updated:Fri, 02 Aug 2013 09:47 PM (IST)
उपचार न होने से ट्रेन यात्री की मौत

गोंडा : शुक्रवार को रेल प्रशासन की उदासीनता नजर आई। कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि जननायक एक्सप्रेस में सवार एक यात्री की तबियत बिगड़ गई है लेकिन गोंडा जंक्शन पर डॉक्टर आधा घंटा देर से पहुंचे और बीमार स्टेशन पर मर गया। शव को जीआरपी ने कब्जे में ले लिया है।

यात्री देवों भव: का नारा रेल प्रशासन भूल गया है। लुधियाना कमाकर लौट रहा युवक रामनाथ साहू (21) पुत्र बिंदेश्वर निवासी पकड़िया मुजफ्फर नगर जिला सीतामढ़ी, बिहार की तबियत सफर के दौरान खराब हो गई। उसने रेलवे कोच को जानकारी दी। यहां से रेलवे नियंत्रण कक्ष को सूचना दी गई। स्टेशन प्रबंधक का सूचना मिली। इसके बावजूद जननायक एक्सप्रेस एक बजकर बीस मिनट पर स्टेशन पर पहुंची। बीमार युवक को उसके साथी विवेक व जयनाथ ने स्टेशन पर उतारा। यहा पर तीस मिनट बाद डॉक्टर आया तो एंबुलेंस का किराया मांगने लगा। विवेक ने बताया कि पैसा न होने की बात कहीं तो बीमार युवक का इलाज नहीं किया। देखते-देखते युवक की मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया। मृतक लुधियाना में सिलाई का काम कर रहा था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी