बीएसए का रुका वेतन, स्पष्टीकरण तलब

मतपवववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 10:01 PM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 06:06 AM (IST)
बीएसए का रुका वेतन, स्पष्टीकरण तलब
बीएसए का रुका वेतन, स्पष्टीकरण तलब

गोंडा : सूचना के बावजूद राज्य पोषण मिशन की समीक्षा बैठक से गैरहाजिर रहना बीएसए को महंगा पड़ गया। डीएम ने वेतन रोकने के साथ ही संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं, प्रगति खराब मिलने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

गुरुवार को डीएम डॉ. नितिन बंसल ने राज्य पोषण मिशन के कार्यों की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक बुलाई थी। सूचना के बावजूद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह बैठक में नहीं आए। नाराजगी जताते हुए डीएम ने उनका वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया है। मिशन कार्यों की प्रगति ठीक न होने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को दो दिसंबर तक सुधार का मौका दिया गया है। प्रगति में सुधार न होने पर जिम्मेदारी तय करके कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। डीएम ने परसपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा कार्य में अपेक्षित रुचि ना लेने पर सीएमओ को जांच करने के साथ ही शिकायत मिलने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कार्य में रुचि न लेने पर एएनएम का वेतन रोकने को कहा गया है। सभी स्कूलों में आयरन की गोली वितरित कराने के साथ ही मिशन इंद्रधनुष की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए। आगामी बैठक दो दिसंबर को बुलाई गई है। बैठक में सीडीओ आशीष कुमार, सीएमओ डॉ. मधु गैरोला, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी