नितिन बंसल बने गोंडा के 55वें डीएम

इसी बीच उन्हें विशेष सचिव ¨सचाई व मिशन निदेशक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के रूप में काम करने का मौका मिला। 29 जून 2017 को वह वाराणसी के नगर आयुक्त बनाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 09:40 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 09:40 PM (IST)
नितिन बंसल बने गोंडा के 55वें डीएम
नितिन बंसल बने गोंडा के 55वें डीएम

गोंडा : सोमवार को नवागत डीएम डॉ. नितिन बंसल ने जिले का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कलक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार में जिले के 55वें डीएम के रूप में जिम्मेदारी संभाली। पंजाब के ब¨ठडा के मूल निवासी डॉ. बंसल एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा में आए। वह 2009 बैच के आइएएस अफसर हैं। गोरखपुर व कानपुर नगर में बतौर प्रशिक्षु ट्रे¨नग के बाद प्रयागराज जिले में सीडीओ जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। 9 फरवरी 2013 को कन्नौज के डीएम बने लेकिन, उसी तबादला आदेश में संशोधन करके कानपुर देहात के डीएम की जिम्मेदारी सौंप दी गई। वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के बाद इटावा तबादला हो गया। इसके बाद डॉ. बंसल मथुरा के डीएम बने। इसी बीच उन्हें विशेष सचिव ¨सचाई व मिशन निदेशक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के रूप में काम करने का मौका मिला। 29 जून 2017 को वह वाराणसी के नगर आयुक्त बनाए गए।

chat bot
आपका साथी