फर्जी हस्ताक्षर बना सचिव निकाल रहा धन

गोंडा : निर्वाचन के तीन साल बाद एक प्रधान ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। प्रधान की मानें तो चुनाव क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 09:52 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 09:52 PM (IST)
फर्जी हस्ताक्षर बना सचिव निकाल रहा धन
फर्जी हस्ताक्षर बना सचिव निकाल रहा धन

गोंडा : निर्वाचन के तीन साल बाद एक प्रधान ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। प्रधान की मानें तो चुनाव के बाद ग्राम पंचायत में क्या कार्य हुए, कितना पैसा आया? कुछ जानकारी नहीं है। सचिव पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर पैसा निकालने की शिकायत कमिश्नर देवीपाटन मंडल से की है। मामला हलधरमऊ ब्लॉक की ग्राम पंचायत देवीतिलमहा का है। यहां के प्रधान लखन ने सोमवार को सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। कमिश्नर व डीपीआरओ को दिए गए पत्र में ग्राम पंचायत अधिकारी पर फर्जी हस्ताक्षर से पैसा निकालने के साथ ही जानकारी मांगने पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच कराकर एफआइआर दर्ज कराने की गुहार की है। डीपीआरओ घनश्याम सागर ने बताया कि एडीओ पंचायत से रिपोर्ट मांगी गयी है। यदि आरोप सही मिले तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, ग्राम पंचायत अधिकारी अजय कुमार पांडेय ने प्रधान के आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है।

chat bot
आपका साथी