गोंडा सीट से गठबंधन प्रत्याशी पूर्व मंत्री विनोद कुमार व भाई पर मुकदमा

कोतवाली नगर पुलिस ने दर्ज किए दो मुकदमें धमकी का एक वीडियो भी वायरल। पूर्व ब्लॉक प्रमुख को धमकी देने का आरोप।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 09:11 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 09:11 PM (IST)
गोंडा सीट से गठबंधन प्रत्याशी पूर्व मंत्री विनोद कुमार व भाई पर मुकदमा
गोंडा सीट से गठबंधन प्रत्याशी पूर्व मंत्री विनोद कुमार व भाई पर मुकदमा

गोंडा, जेएनएन। गोंडा सीट से गठबंधन प्रत्याशी व पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख को फोन करके धमकी देने का आरोप लगा है। इस मामले में कोतवाली नगर में पूर्व मंत्री वउनके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

शहर के आवास विकास काॅलोनी कच्चे बाबा मार्ग निवासी राजीव कुमार उर्फ बिट्टू सिंह का आरोप है कि गत 24 अप्रैल की रात में पूर्व मंत्री पंडित सिंह ने फोन करके उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद उनके भाई महेश सिंह ने भी धमकी दी है। इसकी शिकायत उन्होंने नगर कोतवाली पुलिस से की। पीड़ित का आरोप है कि उसके हत्या की साजिश भी रची जा रही है। धमकी देने के मामले में पूर्व मंत्री और उनके भाई के विरुद्ध अलग-अलग मुकदमा दर्ज किया गया। इसी बीच शुक्रवार को एक बजकर 58 मिनट का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति पूर्व ब्लॉक प्रमुख को गोली मारने की धमकी दे रहा है। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसके बारे में भी अधिकारियों को जानकारी दी गई है।

नगर कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। उधर, पंडित सिंह का कहना है कि चुनाव को प्रभावित करने के मकसद से उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने किसी को कोई धमकी नहीं दी है। आरोप झूठा व निराधार है।

chat bot
आपका साथी