यूरिया का रेट हुआ कम, अफसर करें निगरानी

इसके लिए क्षेत्रीय कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। निर्धारित रेट से अधिक मूल्य लेने पर संबंधित विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 11:07 PM (IST)
यूरिया का रेट हुआ कम, अफसर करें निगरानी
यूरिया का रेट हुआ कम, अफसर करें निगरानी

गोंडा : यूरिया का रेट कम हो गया है, ऐसे में अधिकारी नए रेट के अनुसार उर्वरकों का वितरण कराना सुनिश्चित करें।

यह निर्देश कृषि निदेशक सोराज ¨सह ने गोंडा समेत अन्य जिलों के अधिकारियों को दिया है। उन्होंने कहा है कि रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार ने यूरिया पर पड़ने वाले अतिरिक्त कर समाप्त कर दिया है। अब यूरिया के 45 किलोग्राम का बैग 266.50 रुपये व 50 किलोग्राम 295 रुपये में किसानों को दिया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि जिले के सभी विक्रेताओं को नए रेट पर यूरिया का वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए क्षेत्रीय कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। निर्धारित रेट से अधिक मूल्य लेने पर संबंधित विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी