परसपुर में तैनात चिकित्सक निलंबित, भेजी गई रिपोर्ट

परसपुर में तैनात चिकित्सक निलंबित भेजी गई रिपोर्ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 11:47 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 11:47 PM (IST)
परसपुर में तैनात चिकित्सक निलंबित, भेजी गई रिपोर्ट
परसपुर में तैनात चिकित्सक निलंबित, भेजी गई रिपोर्ट

परसपुर में तैनात चिकित्सक निलंबित, भेजी गई रिपोर्ट

संसू,परसपुर (गोंडा) : परसपुर में तैनात एक चिकित्सक को निलंबित कर दिया गया है। सीएमओ ने निलंबन आदेश चिकित्सक को प्राप्त कराकर सूचना शासन को भेजी है। चिकित्सक ने 16 अगस्त को कार्यभार ग्रहण किया था। चिकित्सक डा. राम कृष्ण वर्मा पहले बरेली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुड़िया नबी बक्श में प्रभारी चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात थे। महिला से मारपीट व जानमाल की धमकी देने के मामले में वह 25 मई को जेल चले गए थे। बरेली सीएमओ ने मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी थी। शासन स्तर पर विभागीय कार्रवाई चल रही थी, इसी बीच उन्हें जमानत मिल गई और उनका तबादला गोंडा कर दिया गया। चिकित्सक ने 16 जून को परसपुर में चिकित्साधिकारी के पद पर कार्यभार संभाला था। इसी दिन शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबन आदेश मिलने पर सीएमओ बरेली ने सीएमओ गोंडा को पत्र भेजकर अवगत कराया। 23 अगस्त को चिकित्सक को निलंबन आदेश प्राप्त कराया गया है। सीएमओ डा. रश्मि वर्मा ने कहा कि चिकित्सक को निलंबन आदेश प्राप्त कराकर सूचना शासन को भेज दी गई है। कोरोना के मिले पांच नए मरीज - जिले में कोरोना के नए मरीज मिले हैं। अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। सीएमओ ने कहा कि कोविड टीकाकरण की रफ्तार तेज हो गई है। अब एक दिन में दस हजार डोज लगाया जा रहा है। अबतक जिले में 59.85 लाख कोविड की डोज लगाई गई है। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने के साथ ही बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है। जांच के आदेश - सीएमओ ने जिला अस्पताल में बुजुर्ग की इलाज के अभाव में मौत होने व रुपईडीह में दुर्घटना के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्साधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी