डॉ. रतन बने एडी, सीएमओ का तबादला निरस्त

गोंडा: शुक्रवार को हुए फेरबदल में स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी बदल दिए गए हैं। अभी तक श्रावस्ती में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jun 2018 11:23 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jun 2018 11:23 PM (IST)
डॉ. रतन बने एडी, सीएमओ का तबादला निरस्त
डॉ. रतन बने एडी, सीएमओ का तबादला निरस्त

गोंडा: शुक्रवार को हुए फेरबदल में स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी बदल दिए गए हैं। अभी तक श्रावस्ती में जिला अस्पताल के सीएमएस की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. रतन कुमार को देवीपाटन मंडल का अपर निदेशक बनाया गया है। वह यहां पर पहले गोंडा जिला अस्पताल के सीएमएस रह चुके हैं। हालांकि अभी उन्होंने कार्यभार नहीं संभाला है।

पिछले दिनों सीएमओ डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव का तबादला कर दिया गया था। उन्हें बलरामपुर जिला अस्पताल में परामर्शदाता की जिम्मेदारी दी गई थी। शासन ने उनका तबादला निरस्त कर दिया है। उन्हें गोंडा में ही सीएमओ पद पर रहने का आदेश दिया गया है। इसी बीच करोड़ों की खरीद में फंसे जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अरुण लाल को हटा दिया गया है। प्रोन्नत पाने के बाद उन्हें बस्ती जिला अस्पताल के परामर्शदाता के पद पर तैनात किया गया है। वैसे करोड़ों के सामग्री की खरीदारी की जांच शासन स्तर पर निदेशक सीएचसी कर रहे हैं।

बढ़ी दिक्कत

- अभी तक जिला अस्पताल व महिला अस्पताल के सीएमएस की जिम्मेदारी डॉ. अरुण लाल के पास थी। अब उनका तबादला हो गया लेकिन उनके स्थान पर किसी की तैनाती नहीं की गई है। जिससे इन दोनों अस्पतालों के सीएमएस को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। पहले से ही इन अस्पतालों में कई पद खाली चल रहे हैं, ऐसे में अब सीएमएस का भी तबादला होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी