स्थल बताइए, कहां लगवाएंगे 39 लाख पौध

गोंडा : मिशन 22 करोड़ को लेकर सरकारी तैयारियां चल रही हैं। पौधरोपण में कागजी आंकड़े ही न रहें, इसके लि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:44 PM (IST)
स्थल बताइए, कहां लगवाएंगे 39 लाख पौध
स्थल बताइए, कहां लगवाएंगे 39 लाख पौध

गोंडा : मिशन 22 करोड़ को लेकर सरकारी तैयारियां चल रही हैं। पौधरोपण में कागजी आंकड़े ही न रहें, इसके लिए अब स्थल का चिन्हांकन कराने की जिम्मेदारी विभागों को दी गई है। शासन ने पौधरोपण को लेकर प्लान तैयार करने के साथ ही स्थल व साइड को लेकर जानकारी मांगी है। डीएम कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने 21 जनवरी को साइड प्लान के साथ अफसरों को बुलाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में 22 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए विभाग व जिलेवार अलग-अलग लक्ष्य आवंटित किए गए हैं। सबसे ज्यादा पौधे वन विभाग व ग्राम्य विकास विभाग को लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। जिले में सरकारी महकमे 39.63 लाख पौधे की रोपाई कराएंगे। वन विभाग ने पौधरोपण को लेकर अच्छी प्रजाति के पौधे उपलब्ध कराने के लिए 9 नई नर्सरी की स्थापना की है। ये नर्सरी टिकरी रेंज के टिकरी, रेहराबाजार के बेरिया, कुआनों रेंज के शिवगढ़, तरबगंज के ¨कधौरा, गोंडा, कर्नलगंज, उतरौला रेंज गुमड़ी, पंडरीकृपाल रेंज के विद्यानगर व सादुल्लाहनगर रेंज के राजापुर में स्थापित की गई है। वन विभाग 46 लाख पौधे नर्सरी में उगाएगा। इसकी स्थापना का खर्च मनरेगा भी उठा रही है। इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले की न्याय पंचायत स्तर पर 80 नर्सरी की स्थापना का कार्य चल रहा है।

प्रजातिवार तैयार हो रहे पौधे

-सामाजिक वानिकी कार्यक्रम के तहत वन विभाग सागौन के पौध उगा रहा है। इसके अलावा शीशम, आम, नीम, बरगद, पीपल, अमलतास, कदम, गूलर आदि के पौधे उगाए जा रहे हैं। ये सभी पौधे किसानों को सरकार द्वारा तय रेट के अनुसार मिल सकेंगे।

chat bot
आपका साथी