कितनों के मुकद्दर तो गरीबी में बंद हैं

गोंडा: स्वामी विवेकानंद विद्यालय मनकापुर में कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन किया गया।इसमें क्ष

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 10:10 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 10:10 PM (IST)
कितनों के मुकद्दर तो गरीबी में बंद हैं
कितनों के मुकद्दर तो गरीबी में बंद हैं

गोंडा: स्वामी विवेकानंद विद्यालय मनकापुर में कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन किया गया।इसमें क्षेत्र के विभिन्न कवियों ने भाग लिया। प्रबंधक हरीश पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। कवियत्री इशरत सुलताना ने पढ़ा-चलती हुई हवाओं के झोंके जो मंद है,कितनों के मुकद्दर तो गरीबी में बंद हैं। बनते हैं जो अमीर गरीबों को लूटकर, उनके ही आज ¨सतारे बुलंद हैं।। इसीक्रम चित्रकार जेपी गुप्ता ने पढा कि-सिसक रही कलियां सब बिखर गए फूल, आमों की छाती पे पीपल के गूल। पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि यूपी ¨सह, वरिष्ठ भाजपा नेता सीताराम मोदनवाल, आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी