गोंडा में अब डिब्बे में मिला विस्फोटक

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 11:19 PM (IST)
गोंडा में अब डिब्बे में मिला विस्फोटक

गोंडा : रविवार को शास्त्री नगर मोहल्ले में तीन स्टील के डिब्बे बंद पड़े दिखे। मोहल्लेवासियों की सूचना पर बम स्क्वायड व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। डिब्बे को खोला गया तो उसमें विस्फोटक पदार्थ मिला। इससे मोहल्लेवासियों में हड़कंप मच गया। पुलिस सूत्रों की मानें तो यह डिब्बा भीड़भाड़ वाले स्थान पर पटका जाता तो कम से कम 50 लोग प्रभावित हो सकते थे। उधर पुलिस के अधिकारी इसे महज किसी की खुराफात बता कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। इससे पहले भी दो स्थानों पर विस्फोट हो चुके हैं।

नगर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर मोहल्ले में दोपहर बाद मोहल्लेवासियों ने देखा कि सूनसान स्थान पर तीन स्टील के डिब्बे बंद पड़े हैं। मोहल्लेवासियों ने नगर कोतवाली व उच्चाधिकारियों को सूचना दी। थोड़ी ही देर में बम स्क्वायड दस्ता पहुंच गया। दस्ते ने डिब्बों को खोला तो उसमें बारूद, छर्रा व गिट्टी भरा हुआ मिला। तीनों डिब्बे तीन-तीन किलो के थे। पुलिस सूत्रों की मानें तो इन डिब्बों का इस्तेमाल भीड़भाड़ वाले स्थान पर किया जाता तो कम से कम 50 लोग प्रभावित हो सकते थे। जमीन पर पटके बिना ये डिब्बे नहीं फट सकते थे। पुलिस अधीक्षक भारत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आरके सिंह, सीओ अमित किशोर व नगर कोतवाल शिवपति सिंह मौजूद रहे। नगर कोतवाल सिंह ने बताया कि यह किसी की खुराफात है। उधर मोहल्ला निवासी बजरंग दल प्रांत संयोजक राकेश उर्फ गुड्डू वर्मा ने उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी