बैंक प्रबंधक ने किया 90 लाख का गबन, मुकदमा दर्ज

गोंडा : सर्व यूपी ग्रामीण बैंक में बड़ा घोटाला सामने आया है। आरोप है कि शाखा प्रबंधक ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 May 2018 10:11 PM (IST) Updated:Wed, 02 May 2018 10:11 PM (IST)
बैंक प्रबंधक ने किया 90 लाख का गबन, मुकदमा दर्ज
बैंक प्रबंधक ने किया 90 लाख का गबन, मुकदमा दर्ज

गोंडा : सर्व यूपी ग्रामीण बैंक में बड़ा घोटाला सामने आया है। आरोप है कि शाखा प्रबंधक ने बिना औपचारिकता पूर्ण किए धोखाधड़ी कर 90 लाख रुपये का गबन कर लिया। मौजूदा शाखा प्रबंधक की तहरीर पर देहात कोतवाली में तत्कालीन बैंक प्रबंधक समेत उनके परिवारीजनों के खिलाफ गबन, धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सर्व यूपी ग्रामीण बैंक शाखा चंदवतपुर के प्रबंधक अभय प्रताप ¨सह ने देहात कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि नौ जून 2017 से 30 जनवरी 2018 तक नगर कोतवाली के जानकीनगर उपरहितनपुरवा निवासी रावेंद्र प्रकाश सर्व यूपी ग्रामीण बैंक शाखा चंदवतपुर में प्रबंधक पद पर तैनात थे। तैनाती के दौरान ही 30 जनवरी को उनकी मौत हो गई। आरोप है कि उन्होंने सेवाकाल के दौरान 90 लाख 43 हजार रुपये बिना किसी दस्तावेज एवं अन्य औपचारिकता पूर्ण कराए ही निकाल लिए। नौ लाख रुपये का ओवरड्राफ्ट ऋण खाता अपनी पत्नी रेखा श्रीवास्तव के नाम खोलकर आठ लाख 92 हजार रुपये भी हजम कर दिए। इसी तरह सुमित्रा देवी व रंजना तिवारी के नाम से सावधि जमा खाता खोलकर बिना उनकी अनुमति व जानकारी के ही ओवरड्राफ्ट ऋण के माध्यम से लाखों रुपये निकाल लिए। इसी तरह विभिन्न नामों से बिना व्यक्ति के जानकारी व अनुमति के ऋण दस्तावेज बनाए और औपचारिकता पूर्ण किए बगैर 33 किसान क्रेडिट कार्ड के ऋण खाते खोले और उसमें से 75 लाख 46 हजार रुपये धोखाधड़ी कर निकाल लिए। इस तरह रावेंद्र द्वारा 90 लाख 43 हजार रुपये गबन करने का मामला पकड़ा गया है। पुलिस अधीक्षक लल्लन ¨सह ने बताया कि बैंक प्रबंधक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया था। देहात कोतवाल हर्षवर्धन ¨सह ने बताया कि शाखा प्रबंधक की तहरीर पर रावेंद्र समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी