स्वाइन फ्लू का कहर, तीन और बीमार

स्वाइन फ्लू से तीन और लोग बीमार हो गए हैं। जिनका इलाज लखनऊ में चल रहा है। संचारी रोग निदेशालय से आई रिपोर्ट के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य टीमों को प्रभावित इलाकों में जाकर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Feb 2019 09:30 AM (IST) Updated:Wed, 27 Feb 2019 09:30 AM (IST)
स्वाइन फ्लू का कहर, तीन और बीमार
स्वाइन फ्लू का कहर, तीन और बीमार

गोंडा: स्वाइन फ्लू से तीन और लोग बीमार हो गए हैं, जिनका इलाज लखनऊ में चल रहा है। संचारी रोग निदेशालय से आई रिपोर्ट के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य टीमों को प्रभावित इलाकों में जाकर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

आवास विकास कॉलोनी की विजय लक्ष्मी तिवारी को भी खांसी, जुकाम की शिकायत थी, जिस पर उन्हें लखनऊ ले जाया गया, जांच में वह भी स्वाइन फ्लू से ग्रसित मिली हैं। इसके अतिरिक्त न्यू मेवतियान की आयशा सिद्दीकी व पटेलनगर के अब्दुल अली को भी स्वाइन फ्लू से ग्रसित पाया गया है। बीमार लोगों का इलाज चल रहा है। संचारी रोग निदेशालय ने इसकी रिपोर्ट यहां भेजी है। इससे पहले बालपुर बाजार निवासी 41 वर्षीय शिवकुमार सोनी की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है। सीएमओ डॉ. एसके श्रीवास्तव ने बताया कि बीमारी की सूचना आने के बाद स्वास्थ्य टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। संबंधित इलाकों में टीमें भेजकर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। रैपिड रिस्पांस टीम को लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी