134 केंद्रों पर परीक्षा देंगे 84 हजार परीक्षार्थी

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 10:43 PM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 10:43 PM (IST)
134 केंद्रों पर परीक्षा देंगे 84 हजार परीक्षार्थी
134 केंद्रों पर परीक्षा देंगे 84 हजार परीक्षार्थी

संसू, गोंडा : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। 134 माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां 84 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस बार 14 नए विद्यालय केंद्र बने हैं।

राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन विद्यालय व उच्चीकृत राजकीय हाईस्कूलों में दसवीं व बारहवीं के छात्रों की बोर्ड होगी। इन्हें केंद्र आवंटित कर दिया गया है। अनंतिम सूची में 125 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया था। इसमें पांच विद्यालयों को हटा दिया गया है। दूरी को लेकर प्रधानाचार्यों के प्रत्यावेदन पर भी सुधार किया गया है। इसमें स्कूल आवंटन में भी फेरबदल किया गया है। हालांकि, इसमें कुछ प्रबंधकों को आपत्ति है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि परिषद ने परीक्षा केंद्रों की सूची प्रकाशित कर दिया है। निर्धारित केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी।

ये केंद्र कटे

- बोर्ड की अनंतिम सूची में शामिल रहे डीपी इंटर कॉलेज मनकापुर, अयोध्या प्रसाद मिश्र इंका धमरैया, सच्चिदानंद बाल ब्रम्हचारी इंका नकही, डीआरए इंटर कॉलेज परसपुर व राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में परीक्षा नहीं होगी। इन्हें सूची से हटा दिया गया है। ये विद्यालय बने परीक्षा केंद्र

- माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जिला समिति की संस्तुति पर 14 माध्यमिक विद्यालयों को केंद्र बनाया है। इसमें भैया चंद्रभान दत्त इंका रामपुर टेंगरहा, गया दत्त सिंह इंका गंगरौली, विपिन बिहारी शशि भूषण इंका विश्नोहरपुर, चंदन सिंह स्मारक इंका चंदापुर वजीरगंज व दीनदयाल इंका निपनिया शामिल हैं। इसके अलावा हाजी नूरूलहसन इंका, स्वामी विवेकानंद इंका मनकापुर, नौकृति बालिका इंका मनकापुर, रोजवुड इंका, शिवशरन सिंह इंका मध्यनगर, स्वर्गीय अवधराम इंका पूरे मितई, हरि कृष्ण ओझा इंका, डॉ. जयदेव सिंह इंका व महाराज परमहंस इंका बरियाडीह को केंद्र बना दिया गया है।

chat bot
आपका साथी