25 केंद्रों पर होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 की तिथि घोषित हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 09:24 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 09:24 PM (IST)
25 केंद्रों पर होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा
25 केंद्रों पर होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

संसू, गोंडा : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 की तिथि घोषित हो गई है। दो पालियों में 16 हजार 310 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए नगर में 25 कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है। नकल विहीन परीक्षा कराने संपन्न कराने के लिए तैयारी पूरी होने का दावा किया गया है।

फातिमा सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रधानाचार्य पॉल कोरेया ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी। ढ़ाई घंटे का पेपर होगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। इसमें 8564 अभ्यर्थी शामिल होंगे। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम 4.30 बजे तक होगी। इसमें 7746 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सुरक्षा को लेकर इंतजाम किया जा रहा है।

----------

काउंसिलिग आज, शिक्षकों से विकल्प लेकर आवंटित किया जाएगा स्कूल

संसू, गोंडा : बेसिक शिक्षा विभाग के 69 हजार शिक्षक भर्ती के द्वितीय चरण में नियुक्त अध्यापकों को विद्यालय आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 25 व 27 जनवरी को काउंसिलिग आयोजित की जाएगी। महिला व पुरुष अध्यापकों से विकल्प लेकर ऑनलाइन स्कूल आवंटित किया जाएगा।

36590 शिक्षक भर्ती में 1159 अध्यापकों की नियुक्ति हुई थी। इन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया गया था। शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। अब इनका स्कूलों में तैनाती का इंतजार खत्म होने वाला है। 25 जनवरी को महिला व दिव्यांग अध्यापकों को नियुक्ति पत्र, पैन व आधार कार्ड लेकर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। वहीं, 27 जनवरी को पुरुष शिक्षकों की काउंसिलिग होगी। इस बार इनसे भी विकल्प लिया जाएगा। प्रथम चरण की भर्ती में पुरुष अध्यापकों को रोस्टर के हिसाब से तैनाती दी गई थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि स्कूल आवंटन को लेकर काउंसिलिग आयोजित की जा रही है। विकल्प लेकर स्कूल में तैनाती दी जाएगी। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी