अंतरजनपदीय लुटेरों के गिरोह का राजफाश, चार पकड़े गए

गोंडा : शुक्रवार को अंतर जनपदीय लुटेरों का खुलासा करते हुए पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को दबोच लिय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 11:34 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 11:34 PM (IST)
अंतरजनपदीय लुटेरों के गिरोह का राजफाश, चार पकड़े गए
अंतरजनपदीय लुटेरों के गिरोह का राजफाश, चार पकड़े गए

गोंडा : शुक्रवार को अंतर जनपदीय लुटेरों का खुलासा करते हुए पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को दबोच लिया। इनके पास से छह ग्राम सोना, सवा किलो चांदी, 37 हजार रुपये, पिस्टल व तमंचा बरामद हुए हैं। एसपी उमेश कुमार ¨सह के मुताबिक स्वाट टीम व खरगूपुर पुलिस ने लूट के मामले में गिरफ्तार सुनील गिरि से पूछताछ की थी जिसमें कई अहम सुराग हासिल हुए। नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया। इसके बाद पारसनाथ वर्मा उर्फ बंटी व संजय वर्मा निवासीगण मिश्रौलिया कानूनगो इटियाथोक, राजू निवासी सुभागपुर कोतवाली देहात व मुकेश वर्मा निवासी बालकरामपुरवा पर पुरस्कार घोषित किया गया। 22 जून को आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। दो बाइकों पर सवार चारों बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक के पीछे बैठे बदमाशों ने फाय¨रग कर दी। इन सभी को घेरकर पकड़ लिया गया। एसपी के मुताबिक इन बदमाशों के पास से पिस्टल, तमंचा, लूट व चोरी के सामान बरामद हुए। चोरी की बाइक भी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश बहराइच व गोंडा में सक्रिय थे। बैंकों की रेकी कर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। कोतवाली देहात क्षेत्र के एक प्रधान के नौ वर्षीय बेटे के अपहरण किए जाने की योजना बनाई थी। इससे पूर्व वह पुलिस की पकड़ में आ गए। बदमाशों ने सात से अधिक लूट किए जाने की बात कबूल की है। टीम में अशोक ¨सह, अतुल चतुर्वेदी समेत कई पुलिस कर्मी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी