स्कूल में मिला ताला, स्टॉफ का रोका मानदेय

गोंडा: बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने दो कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 12:04 AM (IST)
स्कूल में मिला ताला, स्टॉफ का रोका मानदेय
स्कूल में मिला ताला, स्टॉफ का रोका मानदेय

गोंडा: बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने दो कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का निरीक्षण किया। पंडरीकृपाल में ताला बंद देख बीएसए ने नाराजगी व्यक्त की। गैरहाजिर शिक्षक व कर्मियों के मानदेय रोकने के निर्देश दिए हैं। इटियाथोक में शिक्षिका थी लेकिन परिसर में गंदगी मिली। इस पर उपस्थित स्टॉफ को फटकार लगाई तथा कार्रवाई की चेतावनी दी।

बीएसए ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पंडरीकृपाल का निरीक्षण किया। मुख्य गेट पर ताला लगा मिला। शिक्षिका व कर्मी गैरहाजिर मिले। परिसर में गंदगी का अंबार था। डीसी को रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया। इसके बाद वह इटियाथोक गए। यहां विद्यालय में शिक्षिका उपस्थित थी। परिसर की साफ-सफाई नहीं की गई थी। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 10 छात्राओं का नामांकन कम था। इस पर बीएसए ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिला समन्वयक रजनी श्रीवास्तव से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया। कार्य में लापरवाही करने वाली शिक्षिकाओं की सूची बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही पर क्षम्य नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी