बिना सूचना के बंद किया गेट, टूट गई नहर

गोंडा : सरयू नहर परियोजना में फैजाबाद की तरफ से बिना सूचना के ही टेल का गेट बंद करने से छपिया में नह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 11:03 PM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 11:03 PM (IST)
बिना सूचना के बंद किया गेट, टूट गई नहर
बिना सूचना के बंद किया गेट, टूट गई नहर

गोंडा : सरयू नहर परियोजना में फैजाबाद की तरफ से बिना सूचना के ही टेल का गेट बंद करने से छपिया में नहर की पटरी टूट गई। जिससे दो हजार बीघा में पानी भर गया। एसडीएम का कहना है कि नहर के पटरी की मरम्मत करा दी गई है। मामला सरयू नहर परियोजना के खंड चार का है। यहां सोमवार की देर रात तांबेपुर गांव के पास नहर की पटरी टूट गई, जिससे नहर का पानी खेतों में फैल गया। सुबह होने पर लोगों को जानकारी हुई। क्षेत्र के टैरवा, धर्मदासपुर सहित अन्य गांवों की करीब दो हजार बीघा खेत में पानी भर गया। प्राथमिक स्कूल धर्मदासपुरवा के परिसर में भी नहर का पानी भरा हुआ है। अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड चार बीसी लाल ने बताया कि गर्मी को लेकर तालाब व पोखरों को भरने के लिए नहरों में पानी छोड़ा गया था। फैजाबाद द्वारा बिना सूचना के अपने क्षेत्र के टेल का गेट बंद करने से पानी ओवरफ्लो हो गया। जिससे नहर की पटरी टूट गई। गन्ना, मक्का आदि फसलों में पानी भर गया है। उन्होंने बताया कि पटरी की मरम्मत करा दी गई है। एसडीएम मनकापुर डा. अमरेश मौर्या ने बताया कि पटरी की मरम्मत करा दी गई है। स्थिति सामान्य है।

chat bot
आपका साथी