योगी से मिली नसीमा तो दर्ज हुआ मुकदमा

गोंडा : जिसके लिए घर से भाग कर शौहर से निकाह कर एकसाथ जीने-मरने की कसमें खाई थी। उसी शौहर ने उसे अके

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 11:33 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 11:33 PM (IST)
योगी से मिली नसीमा तो दर्ज हुआ मुकदमा
योगी से मिली नसीमा तो दर्ज हुआ मुकदमा

गोंडा : जिसके लिए घर से भाग कर शौहर से निकाह कर एकसाथ जीने-मरने की कसमें खाई थी। उसी शौहर ने उसे अकेला छोड़ दिया। वह शौहर के सामने गिड़गिड़ाई। माफी मांगी लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा। वह दरदर की ठोकरें खाने के बाद पुलिस अफसरों की चौखट पर इंसाफ पाने के लिए गोहार लगाई। पुलिस अफसरों ने उसे पुलिस परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया। जहां नसीमा के पति ने तलाक लिखकर दे दिया। इसके बाद उसकी फाइल बंद कर दी गई लेकिन नसीमा हिम्मत नहीं हारी। पांच अप्रैल को वह सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास फरियाद लेकर पहुंच गई। मुख्यमंत्री ने उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया। मंगलवार को नगर कोतवाली में नसीमा के शौहर लालबाबू निवासी पुलिस लाइन घोसियाना के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

नसीमा की जुबानी उसकी कहानी

-नसीमा के मुताबिक उसके मोहल्ले के रहने वाले लालबाबू से मिसकॉल के बाद लंबी बातों का सिलसिला शुरू हो गया। नजदीकियां बढ़ीं तो दोनों ने वर्ष 2015 में निकाह कर लिया। निकाह के बाद शौहर ने कटहरिया मोहल्ले में किराए पर मकान ले लिया। उसका शौहर कई दिनों तक किराये के मकान में नहीं आया तो वह उसके घर पर पहुंच गई। इससे वह नाराज हो गया। उसे मारापीटा। उसने शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाए पुलिस परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया। वहां शौहर ने तलाकनामा लगा दिया। इसके बाद पुलिस ने मामला रफा-दफा कर दिया।

chat bot
आपका साथी