मंडलीय टीम ने ओडीएफ गांव का किया सत्यापन

गोंडा: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत प्रस्तावित ओडीएफ गांव का मंडलीय टीम ने स्थलीय सत्यापन कर जायज

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 12:36 AM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 12:36 AM (IST)
मंडलीय टीम ने ओडीएफ गांव का किया सत्यापन

गोंडा: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत प्रस्तावित ओडीएफ गांव का मंडलीय टीम ने स्थलीय सत्यापन कर जायजा लिया। जल्द ही रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। पंचायतीराज विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत बभनजोत ब्लॉक के राजस्व गांव माझा खुर्द व रेड़वलिया को खुले में शौचमुक्त ग्राम के रूप में प्रस्तावित किया है। जनपद स्तर से हरी झंडी देने के बाद मंडलीय टीम को सत्यापन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्वच्छ भारत मिशन के मंडलीय समन्वयक कृष्णपाल गुप्ता व जिला समन्वयक अभय प्रताप सिह रमन ने स्थलीय सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान पाया गया कि माझाखुर्द में 24 परिवार रहते हैं। अभियान के तहत सभी परिवारों ने प्रोत्साहन राशि लेकर शौचालय का निर्माण कराया है। रेड़वलिया में 32 परिवार हैं, जिसमें से 4 परिवारों के पास पहले से ही शौचालय थे। जबकि 28 परिवारों ने अभियान के तहत शौचालय बनवाया है। सत्यापन के दौरान शौचालय उपयोग की स्थिति ठीक पाई गई। मंडलीय समन्वयक ने बताया कि जल्द ही सत्यापन रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी