4.57 बच्चों के घर पहुंचेंगे ओआरएस के पैकेट

गोंडा: शून्य से पांच साल तक के 4.57 लाख बच्चों को डायरिया की बीमारी से बचाने के लिए अब एक नई योजना ब

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 10:48 PM (IST)
4.57 बच्चों के घर पहुंचेंगे ओआरएस के पैकेट

गोंडा: शून्य से पांच साल तक के 4.57 लाख बच्चों को डायरिया की बीमारी से बचाने के लिए अब एक नई योजना बनाई गई है। सघन दस्त नियंत्रण पखवारा के तहत आशा एवं एएनएम अब इन सभी बच्चों के घर पर ओआरएस का पैकेट उपलब्ध कराएंगी। इसकी मानीट¨रग सभी सीएचसी अधीक्षक करेंगे।

बुधवार को वीडियो कांफ्रे¨सग के जरिए स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अर¨वद कुमार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक आलोक कुमार व विशेष सचिव डॉ काजल ने किया। जिसमें सघन दस्त नियंत्रण पखवारा के तहत ओआरएस कार्नर स्थापित करने के साथ ही ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस व शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर ओआरएस का पैकेट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही दस अगस्त को होने वाले वार्मिंग डे को अब दस सितंबर को आयोजित करने की बात कही गई है।

मदर चाइल्ड ट्रै¨कग सिस्टम से हो रही गर्भवती महिलाओं व बच्चों की ऑनलाइन फी¨डग को देखते हुए एमसीटीएस आपरेटरों से इससे इतर कार्य लेने पर रोक लगा दी गई है। समीक्षा में कई जिलों में पाया गया कि एमसीटीएस आपरेटरों से विभाग के अधिकारी अन्य कार्य करा रहे हैं। जिससे फी¨डग में दिक्कत आ रही है। 102 व 108 एंबुलेंस सेवाओं का सत्यापन अति शीघ्र कराने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही आशा का भुगतान समय से कराया जाय। सीएमओ खुद इसकी मानीट¨रग करें। कांफ्रे¨सग में डिप्टी सीएमओ डॉ. गयासुल हसन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमरनाथ, डॉ. आरपी ¨सह, एपी ¨सह सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी