कर्मचारियों का संकल्प, फैलाएंगे जागरूकता की रोशनी

गोंडा: तालाब को बचाने के लिए अब राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद भी आगे आ गया है। कर्मचारियों ने तालाब क

By Edited By: Publish:Sat, 28 May 2016 11:54 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 11:54 PM (IST)
कर्मचारियों का संकल्प, फैलाएंगे जागरूकता की रोशनी

गोंडा: तालाब को बचाने के लिए अब राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद भी आगे आ गया है। कर्मचारियों ने तालाब के प्रति लोगों में जनजागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। संघ के अध्यक्ष इंद्रपाल तिवारी ने कहा कि गांवों में ऐतिहासिक धरोहर के रूप में तालाब का बड़ा महत्व है। लोगों की उपेक्षा अतिक्रमण केचलते तालाब मिटते जा रहे हैं, इस रोकने के लिए लोगों में जागरूकता को बढ़ावा देने की जरुरत है। सिचाई

विभाग स्थित फील्ड हॉस्टल में कर्मचारियों ने तालाब प्रति लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। संकल्प लेने वालों में वीके पांडेय, वीके श्रीवास्तव, ईश्वरसरन तिवारी, महीप कुमार दूबे, विष्णु कुमार यादव, सुनील चौबे, बद्रीप्रसाद, सारंगदेव त्रिपाठी, लालजी दूबे, राजेश शुक्ल, संजय श्रीवास्तव, अजय वर्मा, चंद्रप्रकाश, रक्षाराम, अब्दुल रसीद, रिजवान, अनूप श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश आदि शामिल रहे। उधर, ग्राम पंचायतों में तालाब का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है। हलधरमऊ ब्लॉक की ग्राम पंचायत नकही के दुर्गी तालाब कार्य प्रगति पर है। 10 बीघा क्षेत्रफल वाले तालाब को संवारने पर मनरेगा योजना के तहत 9 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रधान प्रतिनिधि जगदीश वर्मा ने बताया कि जून माह में कार्य पूरा होने की संभावना है। ग्राम पंचायत की प्रधान आयशा ने बताया कि कालीथान तालाब का जीर्णोद्धार 4.17 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। एक एकड़ के तालाब के चारों तरफ पौधरोपण भी कराए जाएंगे। उपायुक्त श्रम एवं रोजगार मृणाल ¨सह ने बताया कि तालाब निर्माण की निगरानी की जा रही है। सचिवों को नियमित गांवों के भ्रमण के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी