अतिक्रमण का झाम, पैदल चलना नहीं आसान

गोंडा : गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से रेलवे अस्पताल तक फुटपाथ पूरी तरह से अतिक्रमण का शिकार हो चु

By Edited By: Publish:Thu, 28 Apr 2016 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 28 Apr 2016 11:50 PM (IST)
अतिक्रमण का झाम, पैदल चलना नहीं आसान

गोंडा : गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से रेलवे अस्पताल तक फुटपाथ पूरी तरह से अतिक्रमण का शिकार हो चुका है। महिलाओं, बुजुर्गों, विकलांगों व छात्रों को सड़क पर होकर आना जाना पड़ रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस गंभीर समस्या की तरफ नहीं जा रहा है। जनप्रतिनिधि भी इस समस्या पर आवाज उठाना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। इससे समस्या दिन बा दिन विकराल रूप अख्तियार करती जा रही है।

सुनिए परेशानी हमारी जुबानी

-शादमां खान का कहना है कि जब तक लोगों में जागरूकता का अभाव रहेगा तब तक समस्या का निस्तारण कराया जाना मुमकिन नहीं है। लोगों को स्वयं ही दूसरों के आने-जाने वाली परेशानी के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए। फुटपाथ से हटकर पीछे दुकानें लगानी चाहिए। ताकि लोगों को होने वाली दिक्कतों से बचाया जा सके।

-रोली ¨सह का कहना है कि रेलवे गांधी विद्यामंदिर से रेलवे अस्पताल तक फुटपाथ पर पूरी तरह से अतिक्रमण हो गया है। महिलाओं का निकलना दूभर हो गया है। सड़क तक दुकानें संचालित हो रही है। इनकी रोकथाम करने के लिए कोई भी जिम्मेदार अफसर आगे नहीं आ रहे हैं।

-पूजा का कहना है कि दावे तो कई बार किए गए, लेकिन उसे प्रशासनिक अधिकारी अमलीजामा नहीं पहना सके। जनप्रतिनिधि भी समस्या की तरफ आवाज उठाना मुनासिब नहीं समझते हैं। एक तरफ फुटपाथ का निर्माण करवाया जा रहा तो दूसरी तरफ उस पर अतिक्रमण होता जा रहा है। आखिर अफसर इनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने से हाथ क्यों खींच रहे हैं। यह समझ में नहीं आ रहा है।

-आरती तिवारी का कहना है कि नगर में फुटपाथ का निर्माण प्रशासन ने तेजी से करवाया है। जिस फुटपाथ पर छह माह पहले चलते वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी, उस पर आज ईंटें बिछी हुई है। यदि अतिक्रमण हट जाए तो उन लोगों के साथ बुजुर्गों, विकलांगों व महिलाओं के आने -जाने में दिक्कतें खत्म हो जाएंगी।

हटवाया जा रहा है अतिक्रमण

सिटी मजिस्ट्रेट एके शुक्ल ने बताया कि फुटपाथ का निर्माण भी तेजी से करवाया जा रहा है। जहां फुटपाथ बन गया है वहां अतिक्रमण मिला तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

चलाया जा रहा है अभियान

एएसपी आरके ¨सह का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों, सड़क व चौराहों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। आम जनता के अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी