स्पेशल ट्रेन से लुधियाना से आए 1298 प्रवासी

4660 श्रमिक स्पेशल रुकी। इसमें 129

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 May 2020 10:06 PM (IST) Updated:Mon, 11 May 2020 06:03 AM (IST)
स्पेशल ट्रेन से लुधियाना से आए 1298 प्रवासी
स्पेशल ट्रेन से लुधियाना से आए 1298 प्रवासी

गोंडा : जंक्शन पर लुधियाना से आई ट्रेन सं. 04660 श्रमिक स्पेशल में 1298 प्रवासी सवार यहां पहुंचे। जिन्हें एकल रास्ता बनाकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उतारा गया। गाड़ी से उतरे सुदीप ने बताया कि वह एक कंपनी में काम करते थे। लॉकडाउन से काम ठप है। अब घर आ गए। मंगल ने बताया कि चाय बेचते थे। इस समय कारोबार बंद है, जिससे वे परेशान थे। रोजी न होने से रोटी का संकट था। अब घर कुछ करेंगे।

गाड़ी के रैक में 22 कोच थे, जिसमें श्रमिक आए थे। प्रशासनिक व्यवस्था में लगे अधिकारियों व कर्मियों के साथ ही सुरक्षा बल जवानों ने संक्रमण से बचाव करते हुए शारीरिक दूरी बनाकर उनको नीचे उतारा। इस दौरान प्लेटफार्म पर चारों तरफ से घेराबंदी करके रस्सी व फ्लोरेंस टेप से बैरिकेडिग कराई गई थी। डॉक्टर व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थर्मल स्क्रीनिग की। सभी का तापमान सामान्य पाया गया। प्रवासियों को प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए खाद्य एवं पेय पदार्थ वितरित किए गए। इसके बाद परिवहन निगम की बसों से शहीदे आजम भगत सिंह इंका क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया। रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट कमांडर प्रवीण कुमार ने बताया कि तीन अन्य ट्रेनों से भी यात्री आ रहे हैं। उनको भी सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए क्वारंटाइन सेंटर भेज जाएगा।

chat bot
आपका साथी