पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि पर भड़के जनवादी

गोंडा: पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि के विरोध में बुधवार को भारत की जनवादी नौजवान सभा की जिला कमेटी के पदा

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 07:44 PM (IST)
पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि पर भड़के जनवादी

गोंडा: पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि के विरोध में बुधवार को भारत की जनवादी नौजवान सभा की जिला कमेटी के पदाधिकारी सड़क पर उतरे। पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करके महिला अस्पताल चौराहे पर पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया, जिसे पुलिस प्रशासन ने छीन लिया।

भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने डीजल व पेट्रोल का मूल्य बढ़ाये जाने पर नाराजगी जताते हुए इसे जनविरोधी करार दिया। प्रदर्शन में मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव राजीव कुमार, कामरेड सत्यनरायन तिवारी, कामरेड कौशलेंद्र पांडेय, राजेश दीक्षित ने कहा कि पेट्रोलियम मूल्य में वृद्धि होने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनवादी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष खगेंद्र जनवादी ने किया। इस मौके पर पट्रोलियम मंत्री का पुतला जलाने का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस ने छीन लिया। विरोध सभा का संचालन सोनू अली ने किया। इस अवसर पर कामरेड सालिक, ओम प्रकाश, कृष्ण कुमार, गोली, मो अली, आशीष ¨सह, राम सुमिरन, सुरेश कनौजिया, नीरज, आकाश वर्मा, मो शाहिद, पप्पू श्रीवास्तव, अखलाक, इस्माइल, राम बहोर, परवेश पांडेय, सुनील, कांशीराम, अनिल सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी