टीए को चेतावनी, जेई को कारण बताओ नोटिस

गोंडा: शनिवार को औचक निरीक्षण पर गोंडा पहुंचे ग्राम्य विकास विभाग के उपायुक्त संत कुमार ने झंझरी ब्ल

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 10:17 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 10:17 PM (IST)
टीए को चेतावनी, जेई को कारण बताओ नोटिस

गोंडा: शनिवार को औचक निरीक्षण पर गोंडा पहुंचे ग्राम्य विकास विभाग के उपायुक्त संत कुमार ने झंझरी ब्लॉक कार्यालय व दो ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इसमें कुछ कार्यों में मानकों की अनदेखी पर तकनीकी सहायक (टीए)को सही करने की चेतावनी दी। वहीं लघु ¨सचाई विभाग के अवर अभियंता से कारण बताओ नोटिस जारी की।

शनिवार को उपायुक्त ग्राम्य विकास संत कुमार ने शहर से सटे झंझरी ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय में रखी गई शिकायत पंजिका व उसके निस्तारण एवं अभिलेखों के रख रखाव पर प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं दूसरी ओर बिना खंड विकास अधिकारी की स्वीकृति के बो¨रग टेक्नीशियन का मानदेय निकालने पर लघु ¨सचाई विभाग के अवर अभियंता भास्कर ¨सह को कारण बताओ नोटिस जारी की है। उन्होंने समग्र गांव हासिम जोत व ग्राम पंचायत मोकलपुर का निरीक्षण किया। हासिम जोत में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप खराब मिला जिस पर उन्होंने उसे शीघ्र सही करवाने का निर्देश संबंधित ग्राम सचिव को दिया। वहीं मोकलपुर में हो रहे तालाब की खुदाई को देखा,जो मानक के विपरीत था। उस पर वहां पर तैनात मनरेगा तकनीकी सहायक दुर्गेश ¨सह को चेतावनी देते मानवक की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी डीपी ¨सह, बीडीओ श्याम जी बीडीओ पंडरी कृपाल चंद्रशेखर, ग्राम सचिव आनंद श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान दिनेश शुक्ल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी