प्रमोशन का विकल्प भरने में जुटे गुरूजी

गोंडा: सर्द मौसम पर प्रमोशन की चाह भारी पड़ी। शनिवार को बीएसए कार्यालय में पदोन्नति के लिए काउंसि¨लग

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 12:19 AM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 12:19 AM (IST)
प्रमोशन का विकल्प भरने में जुटे गुरूजी

गोंडा: सर्द मौसम पर प्रमोशन की चाह भारी पड़ी। शनिवार को बीएसए कार्यालय में पदोन्नति के लिए काउंसि¨लग में शिक्षकों ने हिस्सा लिया। शिक्षकों ने अपनी पसंद के विद्वालयों को लॉक किया। विकल्प आने के बाद अब विभागीय अधिकारी पदोन्नति के अभिलेखों की पड़ताल में जुट गये हैं। यहां पर दिन भर भारी भीड़ रही। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ फतेह बहादुर ¨सह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में तैनात सहायक अध्यापकों की पदोन्नति की जानी है। जिस पर अनन्तिम सूची जारी की गई थी। जिस पर शिक्षकों से आपत्ति ली गई थी। आपत्ति के बाद अब महिलाओं व विकलांग शिक्षकों की काउंसि¨लग कराई गई। काउंसि¨लग को लेकर शनिवार को यहां दिनभर भीड़ लगी रही। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में तैनात शिक्षकाओं के साथ ही विकलांग शिक्षकों ने काउंसि¨लग में हिस्सा लिया। विभाग ने यहां पर शून्य शिक्षक व एकल शिक्षक वाले स्कूलों की सूची जारी की थी। जिससे विकल्प भरवाया गया। काउंसि¨लग के दौरान यहां पर बेसिक शिक्षा के कई अधिकारी मौजूद थे। दिन भर चली काउंसि¨लग में यहां पर 91 के सापेक्ष 74 ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही उच्च न्यायालय के आदेश वाले पांच मामलों का निस्तारण बाद में किया जायेगा। इनसेटप्रेरक विवाद की हुई सुनवाई- बीएसए कार्यालय में शनिवार को ग्राम पंचायत स्तर पर प्रेरक चयन के विवाद की सुनवाई की गई। जिसमें संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के साथ ही जिला समन्वयक शिशिर श्रीवास्तव, रणजीत ¨सह, ज्योत्सना ¨सह, गुंजन श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, दिलीप ¨सह सहित अन्य ने प्रेरक चयन को लेकर आई शिकायतों को सूचीबद्ध किया। बीएसए ने बताया कि शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अफसरों को निर्देश दे दिया गया है।

chat bot
आपका साथी