63 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

गोंडा : जिले में आयोजित पुलिस मुख्य लिखित परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। 4447

By Edited By: Publish:Mon, 15 Dec 2014 10:58 AM (IST) Updated:Mon, 15 Dec 2014 10:58 AM (IST)
63 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

गोंडा : जिले में आयोजित पुलिस मुख्य लिखित परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। 4447 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा में 63 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

जिले में पुलिस मुख्य लिखित परीक्षा के लिए छह परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 4510 अभ्यार्थियों को बैठना था। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए प्रशासन व पुलिस विभाग ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली थी। गाधी विद्या मंदिर में मजिस्ट्रेट सीआरओ अनिल कुमार, रघुकुल विद्यापीठ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फतेह बहादुर सिंह, एलबीएस में मजिस्ट्रेट सीआरओ अनिल कुमार, पर्यवेक्षक एसडीएम सदर लव कुमार, जगतपाल सिंह इंटर कालेज में डीएसओ विमल शुक्ला व राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में एसडीएम तरबगंज पर्यवेक्षक बनाए गए थे। जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय व पुलिस अधीक्षक भारत सिंह ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी राकेश मालपाणी व अपर पुलिस अधीक्षक आरके सिंह भी पल-पल की जानकारी लेते रहे। परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक आरके सिंह ने बताया कि जगतपाल सिंह इंटर कॉलेज बालपुर में 18, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज फतेहपुर में 16, भैया राघवराम पांडेय स्मारक गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छह, लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में 18, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में दो व रघुकुल विद्यापीठ में तीन छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। 4447 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा सकुशल संपन्न होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। उधर परीक्षा छूटने के बाद अभ्यर्थी कोई गलती न कर बैठे। इसके लिए नगर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। लेकिन पुलिस जवानों की मुस्तैदी के कारण अभ्यर्थी हंगामा किए बिना ही रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी