11 अवैध आरा मशीन संचालकों पर मुकदमा

वन अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:30 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:30 PM (IST)
11 अवैध आरा मशीन संचालकों पर मुकदमा
11 अवैध आरा मशीन संचालकों पर मुकदमा

गोंडा : वन विभाग ने छापेमारी कर 11 अवैध आरा मशीन संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्रीय वनाधिकारी मोहम्मद इलियास खां, प्रवर्तन दल प्रभारी हेमंतमणि शांत,वन दरोगा कन्हैया सिंह, रामचंद्र सिंह, अशोक कुमार पांडेय, दुर्गेश कुमार मिश्र, वनरक्षक धीरज कुमार व गोपीशंकर मिश्र व थाने की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की। पूरे लाली गांव निवासी शिवशंकर उर्फ ननकू सिंह, पसका के भयापुरवा निवासी रनबहादुर सिंह, बढई पुरवा निवासी देवी प्रसाद विश्वकर्मा, नायब पुरवा निवासी छोटकऊ सिंह, बहुअन मदार मांझा निवासी चिरकुट, तिवारी बाजार खैरा निवासी ओमप्रकाश श्रीवास्तव, संभर पुरवा सकरौर निवासी नीबर तिवारी, लालबहादुर पुरवा मधईपुर खांडेराय निवासी अनूप उर्फ अन्नू सिंह, त्योरासी निवासी अनूप कुमार उर्फ विवेक, नीरपुर ख्याला निवासी रामबहादुर दुबे व जरौली निवासी लल्लू सिंह के विरुद्ध वन अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वन रक्षक गोपीशंकर मिश्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। वन दरोगा रामचंद्र सिंह ने कहा कि वन माफिया व अवैध तरी़के से आरा मशीन का संचालन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी