कर्मनाशा नदी में डूबने से युवक की मौत

गहमर थाना क्षेत्र के सायर गांव में बुधवार को कर्मनाश नदी में तैर रहे ट्रक चालक सुहवल निवासी राजेंद्र कुशवाहा (20) की डूबकर मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाल के सहारे मृतक का शव नदी से बाहर निकाला। सूचना के डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 05:24 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 05:28 PM (IST)
कर्मनाशा नदी में डूबने से युवक की मौत
कर्मनाशा नदी में डूबने से युवक की मौत

जासं, गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के सायर गांव में बुधवार को कर्मनाशा नदी में स्नान के दौरान सुहवल निवासी राजेंद्र कुशवाहा (20) की डूबकर मौत हो गई। गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाल के सहारे मृतक का शव नदी से बाहर निकाला। राजेंद्र अपनी मां के साथ छठ पूजा पर नाना के घर आया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सुहवल थाना क्षेत्र के सुहवल गांव का ही निवासी राजेंद्र अपने मामा शिवटहल व रामटहल के साथ मुंबई रहकर ट्रक चलाने का काम करता था। बीते 12 नवंबर को घर आया था। छठ पूजन के लिए मां कुंती देवी के साथ सायर गांव निवासी अपने नाना बलदेव कुशवाहा के घर गया था। सुबह के उगते सुरज को अ‌र्घ्य देने के लिए मां व ननिहाल के लोगों के साथ काली मां चौरा स्थित कर्मनाशा नदी के घाट पर पहुंचा। मां कुंती और लोगों के साथ छठ पूजन में व्यस्त हो गईं। इधर, कई युवकों को नदी में स्नान करता देख राजेंद्र भी नदी में कूद पड़ा। वह तैरते हुए नदी को पार करने लगा। इस दौरान पानी में डूब गया। इससे हलचल मच गई। लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नही हुए।

---

बेटे की मौत से बिलख पड़ी मां

उधर हो हल्ला मचा था इधर उसकी मां इससे अनभिज्ञ थी कि उन्हीं का बेटा डूबा है। घाट पर अ‌र्घ्य देने के बाद मां कुंती ने राजेंद्र का कपड़ा देखा तो उसके होश उड़ गए। वह उसे ढूंढने लगी। जब पता चला कि उसका ही बेटा डूबा है तो निढाल होकर गिर पड़ी। छठ पर मौत से और लोगों में भी मातम पसरा रहा।

chat bot
आपका साथी